
लखनऊ(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) शहर में आबकारी विभाग को उस समय बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा जब मादक पदार्थों का कारोबार कर चुके करीब 100 बकायेदार शहर से लापता मिले। विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, इन बकायेदारों पर पाँच करोड़ रुपये से अधिक की राशि बकाया है।
जानकारी के मुताबिक, संबंधित बकायेदारों की वसूली के लिए विभाग द्वारा रिकवरी सर्टिफिकेट (RC) जारी कर जिम्मेदारी आबकारी विभाग को सौंपी गई थी। इसके बाद अधिकारियों ने शहर के विभिन्न इलाकों में छानबीन की, लेकिन बकायेदारों का कोई पता नहीं चला।
आबकारी विभाग ने पूरे प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ज़िला अधिकारी (डीएम) को सौंप दी है। अब डीएम के निर्देश पर आगे की कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई शुरू की जाएगी।
अधिकारियों का कहना है कि ये सभी बकायेदार पहले अवैध रूप से मादक पदार्थों का कारोबार कर चुके हैं और अब उन पर भारी भरकम जुर्माना और बकाया राशि वसूली जानी है। लेकिन उनके फरार होने से विभाग की रिकवरी प्रक्रिया अटक गई है।
सूत्रों की मानें तो प्रशासन अब ऐसे बकायेदारों की चल-अचल संपत्ति की कुर्की, गिरफ्तारी वारंट और राजस्व विभाग के जरिए वसूली की प्रक्रिया तेज कर सकता है।