July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एक्स आर्मी पोस्टल सर्विस एसोसिएशन ने 53वाँ कॉर्पस दिवस धूम-धाम से मनाया

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)l लखनऊ और आसपास में रहने वाले सेना डाक सेवा के पूर्व सैनिकों व मध्य कमान (एपीएस) के सेवारत अधिकारियों व कर्मचारियों ने सपरिवार 53 वें आर्मी पोस्टल सर्विस दिवस को धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मेजर जनरल कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, वीएसएम, पूर्व अपर निदेशक सेना डाक सेवा एवं प्रशासनिक सदस्य, केंद्रीय प्रशासनिक प्राधिकरण, एलाहाबाद और उनकी पत्नी चित्रा श्रीवास्तव उपस्थिति रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉर्पस सांग और केक काट कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनरल श्रीवास्तव ने भावुक होकर सभी उपस्थित लोगों से मिलने की ख़ुशी ज़ाहिर की और सबके स्वस्थ रहने व दीर्घायु होने की कामना किया।
कार्यक्रम में सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और संस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लियाl एसोसिएशन की ओर से सभी उपस्थित सेवारत और पूर्व एपीएस सैनिकों को एपीएस मोनोग्राम प्रिंट किए हुए मोमेंटो श्रीमती श्रीवास्तव ने भेंट किए।
अंत में ले. कर्नल एच यू ख़ान निदेशक सेना डाक सेवा ने आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम का सफल संचालन कर्नल आदि शंकर मिश्र व कर्नल शिव बालक सिंह ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनरल केके श्रीवास्तव, वीएसएम, कर्नल एस सी सिंह, कर्नल जगदीश बाबू, कर्नल आदि शंकर मिश्र, कर्नल कमल सिंह, कर्नल ओएन चतुर्वेदी, कर्नल एच यू ख़ान, कर्नल अनिल कुमार, सूबे आरएन मिश्र, सूबे मुंशीलाल यादव, सूबे वीके मिश्र, एक्स वारंट अफ़सर तपस गौतम, आदित्य कुमार, सत्येन्द्र गुप्ता, शरद कुमार, दीपक वर्मा सहित अनेकों जेसीओ, वारंट अफ़सर व जवान सपरिवार उपस्थित रहे।