July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ईवीएम को भंडारण कक्ष से विधान सभावार स्ट्रांग रूम में किया गया स्थानांतरित

महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा)। लोकसभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देशन में ईवीएम भंडारण कक्षों को खोला गया और विधानसभावार स्ट्रॉन्ग रूम में स्थानांतरित किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित एआरओ और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थित में खुलवाया और मशीनों को विधान सभावार आवंटन के अनुसार स्ट्रांग रूम में भंडारित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी एआरओ को निर्वाचन आयोग के एस ओपी के अनुसार ईवीएम के स्थानांतरण और भंडारण का निर्देश दिया। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया गया और उनकी सहमति के साथ ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखवाने और भंडारण कक्षों को सील कराने का कार्य पूर्ण कराया गया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, सभी एआरओ और मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।