November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ईवीएम खराब सैकड़ो मतदान करने आये मतदाता बिना मतदान किये हुए वापस

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) सामान्य निर्वाचन 2024 लोक सभा सलेमपुर 71, विधान सभा भाटपार रानी के 340 के बूथ संख्या 240 प्रतापछपर/खोराबार पर अपने तय समय 7,00 am पर मतदान शुरू हुआ। जबकि ग्राम पंचायत भैसही स्थित कंपोजिट विद्यालय के मतदान केंद्र पर मतदान करीब एक घंटे, जबकि बनकटा बंजारिया में 1,30 घण्टे तक मतदान बाधित रहने की खबर है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक देवरिया जिले के सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के सामान्य निर्वाचन 2024 लोक सभा सलेमपुर 71, विधान सभा भाटपार रानी 340 के बूथ संख्या 240 प्रतापछपर/खोराबार पर अपने तय समय 7,00 am पर मतदान शुरू हुआ। जबकि ग्राम पंचायत भैसही स्थित कंपोजिट विद्यालय के मतदान केंद्र पर मतदान करीब एक घंटे, जबकि बनकटा बंजारिया में त्रिगुणा नंद जनता इण्टर कॉलेज बूथ संख्या 239 पर 1,30 घण्टे तक मतदान बाधित रहने की खबर मिली है। जबकि भुंडवार ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 241पर मतदान सुचारू रूप से संचालित होने के बीच बीएलओ के द्वारा मतदाता सूची से दर्जनों लोगों के नाम गायब कीए जाने को ले कर काफी आक्रोश भी देखने को मिला है। वहीं सोहनपुर बजार में स्थित बापू इण्टर कालेज के प्रांगण में कुल चार बूथ बनाए गए जहां शांति पूर्ण तरीके से मतदान जारी रहा। जिसमें कक्ष संख्या एक से चार तक क्रमशः 220,221,222,223, कुल चार बूथों पर शांति पूर्ण मतदान होता रहा है।जबकि कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय जनजीरहा/पचरूखिया पर भी तय समय से शुरू हो कर शांति पूर्ण मतदान होता मिला। वहीं रामपुर बुजुर्ग में स्थित मतदान केंद्र पर बीएलओ को एक सब इंस्पेक्टर द्वारा फटकार लगाए जाने की भी सूत्रों से खबर है।