Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedहर घर जल एवं स्वछता समिति की बैठक सम्पन्न

हर घर जल एवं स्वछता समिति की बैठक सम्पन्न

बस्ती(राष्ट्र की परम्परा) जल जीवन मिशन, हर घर जल योजनान्तर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उनके कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुयी। समीक्षा में उन्होने पाया कि जल जीवन मिशन से संबंधित कार्य करने हेतु मै. प्योर लाइफ सोसाइटी, मै. फैल्कॉन, मै. इन्फोटेक सोल्यूशन, मै. सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान तथा मै. अम्बर प्रेस प्रा.लि. द्वारा आवेदन प्राप्त हुये थे, जिसमें मै. अम्बर प्रेस प्रा.लि. को शासन द्वारा ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है। उन्होने बताया कि अब उनके स्थान पर जे.पी. मेमोरियल को कार्य करने हेतु चिन्हित किया गया है। इस संबंध में उन्होने अधिशासी अभियन्ता जलनिगम ग्रामीण जनार्दन सिह को निर्देशित किया कि आवश्यक कार्यवाही कर अवगत करायें।
उन्होने अधिशासी अभियन्ता जलनिगम ग्रामीण को निर्देश दिया है कि सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान से तीन दिवस के भीतर एग्रीमेन्ट प्राप्त कर प्रस्तुत करें अन्यथा की दशा में इनके स्थान पर वेल्सग्रीन को कार्य करने हेतु नामित कर दिया जायेंगा। बैठक में डीएफओ जे.पी. सिंह, एसीएमओ डा. ऐ.के. गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 राकेश कुमार गौतम, बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप तिवारी, सहित संबंधित विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments