भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पिपरा चंद्रभान, थाना कोतवाली, जनपद देवरिया निवासी नीरज शाही के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट में गैर जमानती वारंट होने एवं इसके बावजूद भी उन्हें सरकारी गनर देने व गन्ना संस्थान का उपाध्यक्ष बनाए जाने जैसे गम्भीर कदाचार के प्रकरण में जांच एवं कार्यवाही की मांग किए हैं।
प्राप्त समाचार के मुताबिक जो जानकारी प्राप्त हुई है उस जानकारी के अनुसार नीरज शाही तथा दो अन्य के विरुद्ध देवरिया के एडीजे पंचम कोर्ट में स्पेशल ट्रायल संख्या 340/2014 लंबित है। वहीं इस मामले में नीरज शाही काफी अंतराल/एक लंबे समय से कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। जो कि उनके खिलाफ 2017 से गैर जमानती वारंटी लंबित है।
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा उन्हें मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर एक्ट में भगोड़ा होने के बाद भी शाही को उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान में उपाध्यक्ष बना कर सरकारी गनर दिया गया जो गम्भीर कदाचार का प्रकरण है और इसकी जांच एवं संबंधित दोषियों पर कार्यवाही किया जाना न्यायहित में अति आवायक है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इस प्रक्रिया के दौरान डीएम व एसपी से निश्चित ही रिपोर्ट मांगी गई होगी।अतः उन्होंने एक इस गम्भीर कदाचार के जरिए जो नीरज शाही को गन्ना संस्थान में उपाध्यक्ष बनाने और सरकारी गनर देने की प्रक्रिया के समय गलत रिपोर्ट दी गई है ऐसे प्रकरण वाले डीएम और एसपी सहित अन्य जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।उन्होंने नीरज शाही से अविलंब ही गनर हटाते हुए उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में निर्गत वारंट का तत्काल अनुपालन सुनिश्चित किए जाने की मांग की है। साथ ही उपरोक्त जानकारी विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात होने की बात कही है।
वहीं मीडिया को इस आशय का पत्र डॉ नूतन ठाकुर प्रवक्ता आजाद अधिकार सेना द्वारा प्रकरण में मीडिया को प्रेषित की गई है। वही मुख्यमंत्री को लिखे पत्र की प्रतिलिपि मुख्य सचिव, एसीएस होम, डीजीपी, यूपी तथा समस्त संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजी गई है।
More Stories
अनुराग सिंह बने आइडियल पत्रकार संगठन के तहसील अध्यक्ष
गोन्हिया छपरा गांव के बाहर सड़क के किनारे शव मिलने से सनसनी
थल सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर