July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आपसी विवाद मे किन्नरों ने कोतवाली में किया घंटो हंगामा

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में कार्यक्षेत्र के बंटवारे को लेकर किन्नर समुदाय के दो गुट बुधवार को आपस में भिड़ गए।
मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पर रहने वाले किन्नर समुदाय के बीच क्षेत्र के बंटवारे का विवाद कई दिनों से चल रहा है। जिसे सुलझाने के लिए पुलिस ने दोनो पक्षो को कोतवाली खलीलाबाद बुलाया था। जहां सहमति न बनने के कारण किन्नरों ने कोतवाली परिसर में घंटो से हंगामा किया। बातचीत के दौरान सहमति नही बनी तो एक पक्ष ने थाना परिसर में अर्ध नग्न हो कर प्रदर्शन भी किया।
किन्नरों को उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश कुमार दुबे और क्षेत्राधिकार सदर बृजेश सिंह अपनी टीम के साथ समाचार लिखे जाने तक समझा – बुझा रहे थे।