December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

किसनो की समस्याओं के निस्तारण हेतु “हेल्प डेस्क“ की स्थापना

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)उप कृषि निदेशक ने जनपद के समस्त किसानो को बताया है कि अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश के द्वारा प्राप्त निर्देशों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत किसनो की समस्याओं के निस्तारण हेतु जनपद स्तर पर “हेल्प डेस्क/ कॉल सेन्टर“ एवं विकास खण्ड स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर “हेल्प डेस्क“ की स्थापना की गयी है। उन्होंने आगे कहा कि अब किसान अपने नजदीकी विकास खण्ड “हेल्प डेस्क“ सेन्टर पर जाकर अपनी समस्यायों को दर्ज करा सकते है अथवा जनपद स्तर पर स्थित “हेल्प डेस्क/कॉल सेन्टर“ पर मोबाइल नम्बर 7839882669 (प्रातः 8ः00 से अपरान्ह 2ः00 बजे तक) एवं 7839882670 (अपरान्ह 02 बजे से रात्रि 08 बजे तक) पर फोन कर अपनी समस्यों से अवगत करा सकते है।