गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। सहायक शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा, नोडल अधिकारी मिशन शक्ति उत्तर प्रदेश प्रयागराज तथा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी मिशन शक्ति व कुलपति के आदेश के अनुपालन में विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा मिशन शक्ति फेज 05 के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुई। जिसमें विभाग के विद्यार्थियों व शोधार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम (मिशन शक्ति फेज 5) की अध्यक्षता करते हुए बायोटेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर राजर्षि कुमार गौड़ ने कहा कि समाज में नारी की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के दृष्टिगत यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने नारी में व्याप्त मां दुर्गा की भी बात कही। बायोटेक्नोलॉजी विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर राजर्षि कुमार गौड़ ने स्वागत वक्तव्य दिया एवं कार्यक्रम का आभार डॉ. सिंह और कार्यक्रम का संचालन डॉ. गौरव सिंह किया।
इस दौरान बायोटेक्नोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राज्यर्षि कुमार गौड़, रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट सेल के निदेशक प्रोफेसर दिनेश यादव, एग्रीकल्चर इंस्टिट्यूट के निदेशक प्रोफेसर शरद कुमार मिश्र सहित विभाग के छात्र में उपस्थित रहे।
More Stories
देवरिया बेटी स्नेहा ने आईएसएस परीक्षा में लहराया परचम, देश भर में 24वां रैंक
चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाए जाने एवं रैन बसेरे का किया निरीक्षण
नही रही उर्मिला देवी, क्षेत्र में शोक