
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के हीरक जयंती समारोह के तत्वाधान में चल रही कार्यक्रमों के विस्तृत श्रृंखला में शुक्रवार को सेंट्रल जोन डेलीगेसी द्वारा कविता लेखन एवं कहानी लेखन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिताएं डा. श्री प्रकाश सिंह एवं डा. गरिमा सिंह के मार्गदर्शन में भूगोल विभाग में संपन्न हुई।
डॉ. गरिमा सिंह ने बताया कि कविता लेखन प्रतियोगिता का विषय ” आशा एवं प्रकृति ” था। जबकि कहानी लेखन प्रतियोगिता का विषय ” मिट्टी की खुशबू ” था। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. अभिषेक शुक्ल, हिंदी विभाग ने प्रतिभागियों को अपनी शुभकामना देते हुए शीघ्र परिणाम जारी करने का वादा किया।इस अवसर पर उपाध्यक्ष डेलीगेसी प्रो. शिखा सिंह और सचिव डॉ. अमोद कुमार राय उपस्थित रहे।
More Stories
एनसीसी ग्रुप कमाण्डर ने दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण
नहर कटने से बर्बाद हुई सैकड़ों बीघा फसल, किसानों में आक्रोश
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई