Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedESMA लागू: यूपी के सभी विभागों में आंदोलन होगा गैरकानूनी

ESMA लागू: यूपी के सभी विभागों में आंदोलन होगा गैरकानूनी

यूपी सरकार सख्त: 6 माह तक सभी विभागों में हड़ताल पर रोक, ESMA लागू करते हुए अधिसूचना जारी

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़े प्रशासनिक निर्णय के तहत राज्य में अगले छह महीनों तक किसी भी तरह की हड़ताल, कार्यबहिष्कार या सामूहिक अवकाश पर पूर्ण रोक लगा दी है। गुरुवार को सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश में आवश्यक सेवाओं का सुचारू संचालन बनाए रखने के लिए ESMA (Essential Services Maintenance Act) लागू कर दिया गया है। इसके लागू होते ही सभी सरकारी विभागों, निगमों, परिषदों और स्थानीय निकायों में कोई भी कर्मचारी हड़ताल नहीं कर सकेगा।

सरकार ने कहा है कि हाल के दिनों में विभिन्न विभागों में आंदोलन की चेतावनियों के बीच जनता को निर्बाध सेवाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। इसी के मद्देनज़र छह महीने की अवधि के लिए ESMA को प्रभावी किया गया है। अधिसूचना में यह भी उल्लेख है कि यदि कोई कर्मचारी, संगठन या संघ इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध ESMA के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें गिरफ्तारी और सेवा नियमों के तहत दंड भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें –पंचायत चुनावों में NOTA की मांग हाईकोर्ट पहुंची, बैलेट पेपर पर नाम छापने की भी अपील

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, प्रदेश में कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, परिवहन, ऊर्जा, जलापूर्ति, शिक्षा और राजस्व से जुड़े विभागों की कार्यप्रणाली को बाधित करना किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। सरकार का दावा है कि यह फैसला आम नागरिकों की सुविधा और प्रशासनिक स्थिरता को ध्यान में रखकर लिया गया है।

इस निर्णय के लागू होने के साथ ही राज्य के लाखों सरकारी कर्मचारियों, संविदा कर्मियों और तकनीकी कर्मचारियों पर हड़ताल संबंधी किसी भी गतिविधि पर तत्काल प्रभाव से रोक लग गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments