Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशईपीडीएस सम्बन्धित मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण 12 जनवरी को

ईपीडीएस सम्बन्धित मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण 12 जनवरी को

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन आयोग उप्र लखनऊ के द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों हेतु आनलाइन इलेक्शन पर्सनल डिप्लायमेंट सिस्टम (EPDS Application) साफ्टवेयर, https://ceoup.gov.in/EPDS डोमेन में तैयार किया गया है।
उन्होंने बताया कि साफ्टवेयर पर मतदान कार्मिको का डाटाबेस प्रोफार्मा 1, 2 एवं 3 पर भरा जाना है। जो https://ceoup.gov.in/EPDS पर डाउनलोड किया जा सकता है। जिसका प्रशिक्षण मुख्य विकास अधिकारी/जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, द्वारा कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में दिनांक 12 जनवरी 2024 को प्रातः 11 बजे से दिया जाना है।
उक्त के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त प्रशिक्षण में स्वयं एवं अपने अधीनस्थ कर्मचारी के साथ जो तकनीकी में भिज्ञ हो उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा प्रारूप 1 की सूचना भरकर अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण के समय उपलब्ध करायें। जिससे डाटा फीडिंग में किसी प्रकार की त्रुटि न हो।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments