
(अजय उपाध्याय की रिपोर्ट)
मुंबई, कुर्ला (राष्ट्र की परम्परा) विनोबा भावे नगर पुलिस स्टेशन में नए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पोपट आव्हाड ने पदभार संभालते ही अपने कड़े तेवर और साफ संदेश से इलाके में हलचल मचा दी है। स्थानीय लोग उन्हें पहले ही “सिंघम” की छवि में देखने लगे हैं।
पदभार ग्रहण करते ही आव्हाड ने घोषणा की –“मैं सुधारूंगा कुर्ला को, आप मेरा साथ दो। स्वच्छ करूंगा कुर्ला – यही मेरा संकल्प है।”
आव्हाड ने साफ कर दिया है कि अब कुर्ला के विनोबा भावे नगर क्षेत्र में अवैध धंधे, गंदगी और ट्रैफिक की अव्यवस्था को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
🔹 बड़े पैमाने पर कार्रवाई की तैयारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम गुटखा, तंबाकू और शराब के अवैध कारोबार पर छापेमारी के लिए तैयार है। देर रात चल रहे जुआ अड्डों और आपराधिक गतिविधियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
🔹 स्पष्ट लक्ष्य – स्वच्छ और अपराधमुक्त कुर्ला आव्हाड ने कहा कि पुलिस स्टेशन का मुख्य उद्देश्य कुर्ला को “स्वच्छ, सुरक्षित और अपराधमुक्त” बनाना है। उन्होंने चेतावनी दी कि अब गलत धंधों और अवैध कामों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
🔹 नागरिकों से सहयोग की अपील विनोबा भावे नगर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे पुलिस प्रशासन को सहयोग दें और क्षेत्र को साफ एवं सुरक्षित बनाने में अपना योगदान करें।
🔹 नागरिकों में उत्साह स्थानीय लोगों में आव्हाड की कार्यशैली को लेकर उत्साह का माहौल है। लोग कह रहे हैं कि कुर्ला को सच में “सिंघम जैसे दबंग और ईमानदार अधिकारी” की जरूरत थी, जो अवैध कामों पर अंकुश लगा सके।