कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय), लक्ष्मीपुर, पडरौना, कुशीनगर (बालकों के प्रवेश हेतु) तथा जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय (राजकीय आश्रम पद्धत्ति बालिका विद्यालय), सिरसिया, हेतिमपुर, कुशीनगर (बालिकाओं के प्रवेश हेतु) में जरूरतमदों को शिक्षा दिलाने के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। कक्षा 6 से कक्षा-9 तक के रिक्त स्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा होंगे तथा कक्षा 11 में प्रवेश कक्षा 10 के प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार पर होंगे। प्रवेश परीक्षा जिले स्तर पर होंगी। जिसके सम्बन्ध में निदेशालय पत्र दिनांक 18.03.2025 द्वारा प्रवेश परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है, जिसके द्वारा आवेदन दिनांक 28.02.2025 से प्रारम्भ तथा आवेदन प्राप्त करने की अन्तिम तिथि दिनांक 22.03.2025 को सायं 05:00 बजे तक निर्धारित है तथा प्रवेश परीक्षा आयोजन की तिथि दिनांक 30.03.2025 निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों में आवासीय सुविधा है। विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। उक्त विद्यालयों में विद्यालयवार रिक्तियों का विवरण के क्रम में बताया कि जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय, सिरसिया, हेतिमपुर, में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति पिछड़ी जाति एवं सामान्य वर्ग सहित कक्षा 06 में 70, कक्षा 07 में 03, कक्षा 08 में 04, कक्षा 09 में 03 तथा कक्षा 11 में 03 रिक्तियां हैं, इसी प्रकार जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, लक्ष्मीपुर, पडरौना,में कक्षा 06 में 70, कक्षा 07 में 02, कक्षा 08 में 05, कक्षा 09 में 08 एवं कक्षा 11 में 13 रिक्तियों के क्रम में प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जानी है।
प्रवेश हेतु पात्रता के क्रम में उन्होंने बताया कि आवेदन फार्म विद्यालय, जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से निःशुल्क तथा http://kushinagar.nic.in पोर्टल पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन लिंक https://ats.upsdc.gov.in/OnlineApp/Menu के माध्यम से करके प्रिंट सम्बन्धित विद्यालय में जमा करना अनिवार्य है। आवेदकों को आय प्रमाण-पत्र लगाना अनिवार्य है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की वार्षिक आय रू0 46080.00/- (छियालिस हजार अस्सी रूपये मात्र) तथा शहरी क्षेत्र की वार्षिक आय रू0 56460.00/- (छप्पन हजार चार सौ साठ रूपये मात्र) से अधिक नही होना चाहिए। प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले आवेदकों को प्रवेश परीक्षा में प्राप्तांकों के मेरिट के आधार पर उक्त विद्यालयों में प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश हेतु जिला चयन समिति का निर्णय अन्तिम होगा।
More Stories
डीएम-एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी जनता की समस्याएं
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन
हाजिरा ने सेंटर टॉप कर बढ़ाया क्षेत्र का मान