बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। बाल अधिकार सप्ताह समारोह के अन्तर्गत 14 नवम्बर 2024 को विकास खण्ड फखरपुर जनपद बहराइच के कम्पोजिट विद्यालय अटोडर घरेहरा नकदिलपुर में पंचशील डेवलपमेंट ट्रस्ट बहराइच के नवजीवन परियोजना के अन्तर्गत बाल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों की सामान्य जीवन पर आधारित विषयों पर लिखित परीक्षा करायी गई जिसमें रमन सिंह ने प्रथम स्थान दूसरे स्थान पर ज्योति सत्यम व हिमांशु और तृतीय स्थान नीरज कुमार, शिवम वर्मा व राधा ने प्राप्त किया। इन सभी विद्यार्थियों को अमरूद के पौधे सामान्य ज्ञान व अंग्रेजी व्याकरण की पुस्तकें देकर पुरस्कृत किया,सभी विद्यार्थियों के साथ जीवन जीने की बेहतर कला संबन्धित मौखिक प्रश्न के साथ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। बच्चों को पुरस्कृत करने के साथ ही विद्यालय को खेल सामग्री बैडमिंटन 4 सेट, रस्सी कूद 6 सेट, बेहतर अंग्रेजी सीखने के लिए व्याकरण व अनुवाद की 24 पुस्तक भी विद्यालय को उपलब्ध कराया गया।कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों में एक नये उत्साह का माहौल सृजित हुआ है।पंचशील डेवलपमेंट ट्रस्ट बहराइच के निदेशक ध्रुव कुमार ने बताया कि पूरे कार्यदल का प्रयास यही है कि सभी के साथ एक नवीन माहौल बने जिसमें विकास का मुख्य आधार शिक्षा स्थापित हो सके। बच्चों के मूल अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बच्चों के जीवन जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सहभागिता का अधिकार और संरक्षण का अधिकार सुनिश्चित करना प्रत्येक माता-पिता वह जागरूक नागरिकों के साथ-साथ सभी हित भागियों की मौलिक जिम्मेदारी है।इस कार्यक्रम के आयोजन में उच्च प्राथमिक विद्यालय अटोड़र के प्रधानाध्यापक ओमकार कश्यप, सहायक अध्यापक मनोज कुमार और शिक्षामित्र अर्चना सिंह का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक विद्यालय टुडौली के प्रधानाध्यापक मनीष मिश्रा सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार सिंह शिक्षामित्र ज्ञानवती सिंह का भी सहयोग रहा।
More Stories
श्रीमद्भागवत कथा अमृत वर्षा का हुआ समापन रात भर झूमे लोग
डा. परविंदर सिंह का नाम एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज
सड़क हादसे में चालक की मौत,दूसरा गंभीर