तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में एन्नोर थर्मल पावर प्लांट निर्माण स्थल पर मचान गिरने से बड़ा हादसा – मृतकों में सभी असम के प्रवासी श्रमिक, घायलों का चेन्नई के स्टेनली अस्पताल में इलाज
तिरुवल्लूर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के एन्नोर थर्मल पावर प्लांट (Ennore Thermal Power Plant) में निर्माण कार्य के दौरान मचान ढह जाने से असम के 9 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा हो गया।
स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, चार श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पाँच अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल कई मजदूरों का इलाज चेन्नई के स्टेनली सरकारी अस्पताल में जारी है।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने दुर्घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने और शवों को असम तक सुरक्षित पहुंचाने का निर्देश दिया।
सीएम स्टालिन ने लिखा – “एन्नोर में बीएचईएल द्वारा चल रहे निर्माण कार्य के दौरान असम के 9 मजदूरों की मौत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।”
मुख्यमंत्री ने विद्युत मंत्री एस.एस. शिवशंकर और टीएएनजेडको (TANGEDCO) अध्यक्ष के. राधाकृष्णन को राहत कार्य की निगरानी के लिए मौके पर भेजा।
प्रधानमंत्री का शोक संदेश व सहायता राशि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे को “बेहद दुखद” बताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि की घोषणा की। पीएमओ ने एक्स (Twitter) पर लिखा – “इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।”
अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया
तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के. सेल्वापेरुन्थागई ने भी गहरा दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई।
ये भी पढ़ें –आज का मौसम अपडेट: कई राज्यों में बारिश के आसार, उमस से मिलेगी राहत
ये भी पढ़ें –2 अक्टूबर 2025: गांधी जयंती, शास्त्री जयंती और विजयादशमी का ऐतिहासिक संगम – दो पर्व, एक ही संदेश