Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedएसटीएफ से मुठभेड़: 1 लाख रुपये का इनामी बदमाश ढेर, हथियार बरामद

एसटीएफ से मुठभेड़: 1 लाख रुपये का इनामी बदमाश ढेर, हथियार बरामद

आजमगढ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र में शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये का इनामी बदमाश शंकर कनौजिया को ढेर कर दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कनौजिया हत्या और डकैती के कई मामलों में वांछित था और उसका गिरोह राज्य में कई अपराधों में शामिल था।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था/एसटीएफ) अमिताभ यश ने बताया कि वाराणसी इकाई को गुप्त सूचना मिली थी कि कनौजिया अपने गिरोह के साथ किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा है। एसटीएफ की टीम ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन कनौजिया ने टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने घटनास्थल से बड़ी संख्या में हथियार और अन्य आपराधिक सामग्री बरामद की है। कनौजिया 2011 में दोहरीघाट इलाके में हुई डकैती के दौरान विंध्याचल पांडे की हत्या के बाद फरार हो गया था और तब से कई डकैती और हत्या के मामलों में संलिप्त रहा। इसके अलावा, जुलाई 2024 में उसने महाराजगंज निवासी शैलेंद्र सिंह का अपहरण कर हत्या कर दी थी। इस मामले में उसकी गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा गया था।

एसटीएफ की इस कार्रवाई को राज्य में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि राज्य में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments