
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने कुख्यात अपराधी रोशन कुमार शर्मा को गोली मारकर घायल कर दिया। एनकाउंटर कुरकुरी रोड इलाके में हुआ, जहां रोशन पुलिस को चकमा देकर फरार होने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रोशन शर्मा ने भागने के प्रयास में पुलिसकर्मियों से हथियार छीनने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस को आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी। गोली रोशन के पैर में लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में हिरासत में लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
गंभीर आपराधिक इतिहास: रोशन शर्मा के खिलाफ पटना और जहानाबाद के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
प्रमुख आरोपों में शामिल हैं: बैरिया जीरो माइल बस स्टैंड पर चलती बस में चालक कृपानाथ शर्मा की गोली मारकर हत्या कुम्हरार क्षेत्र में एक युवक रॉकी को चाकू से हमला कर घायल करना एक पेट्रोल पंप लूटकांड इसके अलावा, रोशन पर कंकड़बाग, रामकृष्ण नगर, अगमकुआं समेत कई थाना क्षेत्रों में संगीन वारदातों में संलिप्तता के आरोप हैं।
पुलिस की सक्रियता रंग लाई: पटना पुलिस की विशेष टीम काफी समय से रोशन शर्मा की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। बुधवार को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की, जिसमें रोशन को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया।
एनकाउंटर के बाद पुलिस ने कहा है कि इस कार्रवाई से राजधानी में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। वहीं, पूरे मामले की जांच की जा रही है और अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है।
More Stories
राहुल गांधी को एमपी-एमएलए कोर्ट से राहत, अमित शाह पर टिप्पणी मामले में मिली जमानत
रसोई में आग लगने से 6 की दर्दनाक मौत, 15 लोग झुलसे
उत्तरकाशी आपदा: धराली में फिर शुरू हुआ राहत एवं बचाव कार्य, पीएम मोदी ने सीएम धामी से ली स्थिति की जानकारी