
झारखंड (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)के पश्चिमी सिंहभूम जिले में रविवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बड़ा सफलता हाथ लगी। इस मुठभेड़ में भाकपा (माओवादी) का स्वयंभू जोनल कमांडर अमित हंसदा उर्फ अप्टन मारा गया। उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) एवं झारखंड पुलिस के प्रवक्ता माइकल राज एस ने बताया कि मारे गए नक्सली की पहचान अमित हंसदा के रूप में हुई है, जो लंबे समय से इस इलाके में नक्सली गतिविधियों को संचालित कर रहा था। उन्होंने कहा कि इलाके में फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।
जानकारी के अनुसार, चाईबासा के पुलिस अधीक्षक को गोइलकेरा थानाक्षेत्र के रेलापारल इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके आधार पर सुरक्षा बलों की टीम ने रविवार तड़के तलाशी अभियान शुरू किया। सुबह करीब छह बजे बुर्जुवा पहाड़ी पर नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें जोनल कमांडर ढेर हो गया।
पुलिस का कहना है कि इलाके में अन्य नक्सलियों की मौजूदगी की आशंका को देखते हुए अभियान जारी रहेगा।