
जम्मू कश्मीर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क )जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई। अधिकारियों के मुताबिक, गुडार वन क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान आतंकवादियों ने फायरिंग की, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और मुठभेड़ शुरू हो गई।
इससे पहले रविवार देर रात जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को दबोच लिया। पकड़े गए घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा निवासी सिराज खान के रूप में हुई है।
देर रात ऑक्ट्रोई चौकी पर गश्त के दौरान बीएसएफ जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दी। घुसपैठिए द्वारा प्रतिक्रिया न देने पर जवानों ने फायरिंग की, जिसके बाद उसे सीमा बाड़ के पास गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से पाकिस्तानी मुद्रा भी बरामद की गई है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है ताकि घुसपैठ के पीछे की साजिश का पता लगाया जा सके।