भुवनेश्वर(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) ओडिशा के कंधमाल जिले में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान राज्य के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के एक कमांडेंट रैंक के अधिकारी गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ कंधमाल के रायकिया थाना क्षेत्र के इंद्रगढ़ जंगल में हुई, जो गंजाम जिले की सीमा से सटा हुआ है।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/the-officer-along-with-the-policemen-took-away-the-doctor-leaving-opd-services-paralyzed/
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबल को इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान माओवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाला। मुठभेड़ के बीच एसओजी के एक वरिष्ठ अधिकारी को गोली लग गई। घायल अधिकारी को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है और अतिरिक्त बल को तैनात किया गया है। जंगलों में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
ओडिशा के दक्षिणी हिस्से के कंधमाल और गंजाम जिलों की सीमावर्ती पहाड़ी व जंगल क्षेत्र लंबे समय से माओवादियों की गतिविधियों के लिए संवेदनशील माने जाते हैं। सुरक्षा एजेंसियां लगातार इस क्षेत्र में अभियान चलाकर माओवादियों को दबाने की कोशिश कर रही हैं।
EDIT INTO SEO FRIENDYL