Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedगाजियाबाद में एनकाउंटर: अनिल दुजाना गैंग का शूटर बलराम ठाकुर ढेर

गाजियाबाद में एनकाउंटर: अनिल दुजाना गैंग का शूटर बलराम ठाकुर ढेर

50 हजार का इनामी बदमाश 75 लाख की रंगदारी मांगने का आरोपी

गाजियाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। गाजियाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच को शनिवार देर शाम बड़ी सफलता हाथ लगी। कुख्यात अनिल दुजाना गैंग का शूटर और 50,000 रुपये का इनामी बदमाश बलराम ठाकुर को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया।

पुलिस के अनुसार बलराम ठाकुर ने हाल ही में गाजियाबाद के मटन स्वीट कारोबारी और एक लोहा व्यापारी से 75 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। इसके बाद से ही वह पुलिस के राडार पर था।

25 राउंड से ज्यादा गोलियां चलीं

शनिवार शाम पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली कि बलराम ठाकुर वेब सिटी थाना क्षेत्र के अंडरपास के पास किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहा है। क्राइम ब्रांच प्रभारी अनिल राजपूत और उनकी शॉर्ट टीम ने डीसीपी पीयूष सिंह के नेतृत्व में घेराबंदी की।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/us-h-1b-visa-fee-hike-impacts-indian-youth-blames-congress-modi-preaches-self-reliance/

जैसे ही पुलिस बलराम ठाकुर के नजदीक पहुंचा, उसने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पुलिस और बदमाश के बीच करीब 15 मिनट तक मुठभेड़ चली, जिसमें 25 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बलराम ठाकुर ढेर हो गया।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बलराम ठाकुर का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और वह अनिल दुजाना गैंग का सक्रिय सदस्य था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments