
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार की राजधानी पटना में रविवार को एक बार फिर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। पटना सिटी के बिस्कोमान गोलंबर के पास पुलिस की टीम और कुख्यात अपराधी विजय साहनी आमने-सामने भिड़ गए। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से विजय साहनी घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कई लूटकांडों का आरोपी विजय साहनी सूत्रों के अनुसार, घायल अपराधी विजय साहनी पर कई लूटकांडों का आरोप है। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। जैसे ही उसे रोकने की कोशिश की गई, उसने पुलिस पर हमला कर भागने का प्रयास किया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया।
मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी मुठभेड़ की खबर मिलते ही पटना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और आसपास के क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
लगातार बढ़ रहे एनकाउंटर बिहार में हाल के दिनों में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ों की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं।शनिवार को पटना के निसरपुरा नहर रोड पर हुई मुठभेड़ में बालू कारोबारी रामाकांत यादव मर्डर केस का आरोपी पुलिस की गोली से घायल हुआ था।
सिवान में भी शनिवार को पुलिस ने भांटापोखर के पास कुख्यात अपराधी लक्की तिवारी को पैर में गोली मारकर काबू किया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
अपराधियों के हौसले पस्त लगातार हो रही पुलिस कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त हो चुके हैं। पुलिस अब किसी भी हालत में अपराधियों को बख्शने के मूड में नहीं है। जो भी अपराधी पुलिस पर हमला करने या भागने की कोशिश कर रहा है, उसे तुरंत जवाबी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है।
More Stories
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार