Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedरोजगार मेले का आयोजन 13 दिसंबर को

रोजगार मेले का आयोजन 13 दिसंबर को

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) । जिला सेवायोजन कार्यालय और मॉडल कैरियर सेंटर, देवरिया के संयुक्त तत्वावधान में 13 दिसंबर को एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला जिला सेवायोजन कार्यालय, जी.आई.टी.आई. कैंपस, देवरिया में पूर्वाह्न 10 बजे से शुरू होगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने जानकारी दी कि इस रोजगार मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी। इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) या एनसीएस पोर्टल पर आवेदन कर मेले में शामिल हो सकते हैं।
मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने सभी आवश्यक दस्तावेज, जैसे शैक्षणिक प्रमाणपत्र, पहचान पत्र, बायोडाटा आदि, साथ लेकर आएं। यह मेला पूरी तरह से निःशुल्क है और इसमें सम्मिलित होने के लिए कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments