देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), देवरिया द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने एवं उनके कौशल को मंच देने की दिशा में दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। संस्थान के प्रधानाचार्य श्री के.के. राम ने जानकारी दी कि 14 जुलाई 2025 (रविवार) को प्रातः 10:00 बजे से संस्थान परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन होगा।इस रोजगार मेले में लगभग 20 प्रतिष्ठित कंपनियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है, जिनके माध्यम से करीब 1000 अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ-साथ हाईस्कूल, इंटरमीडिएट तथा कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षित युवा भी प्रतिभाग कर सकते हैं। आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है।रोजगार मेले के अगले दिन, यानी 15 जुलाई 2025 (सोमवार) को विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान परिसर में कौशल प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में राजकीय एवं निजी आईटीआई संस्थानों के साथ-साथ कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षार्थी भाग लेंगे। वे अपने-अपने ट्रेड से संबंधित परियोजनाएं, उपकरण एवं नवाचार का प्रदर्शन कर अपने हुनर को सबके सामने प्रस्तुत करेंगे।प्रधानाचार्य श्री के.के. राम ने क्षेत्र के युवाओं से इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से न केवल रोजगार के अवसर सृजित होते हैं, बल्कि युवाओं के आत्मविश्वास एवं कार्यकुशलता में भी वृद्धि होती है।
More Stories
सिकंदरपुर में जल संकट गहराया, नलों ने छोड़ा साथ – जनता बेहाल
सरकारी योजना के नाम पर ठगी: अमडरिया गांव में पकड़े गए चार फर्जी युवक,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने की सतर्कता की मिसाल कायम
बाल आधार कार्ड नामांकन केबदल गए नियम