Wednesday, December 24, 2025
HomeUncategorizedनियोजित शिक्षिका प्रीति राय बनी डीएसपी

नियोजित शिक्षिका प्रीति राय बनी डीएसपी

बिहार लोक सेवा आयोग में तीसरे प्रयास के बाद मिली सफलता

मैरवा(राष्ट्र की परम्परा)
मैरवा के सिरिसिया गांव के प्रीति राय 69 वी बीपीएसी परीक्षा में 14 वा रैंक हासिल की है,उनका चयन डीएसपी पद पर हुआ है।वह नियोजित शिक्षक के पद पर कार्यरत रहते हुए सेल्फ स्टडी कर तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता हासिल की है।बता दे की भूपेंद्र राय की पुत्री प्रीति राय नौतन के दामोदर नारायण पुर हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा तो, तिलमापुर सीबीआई इंटर कालेज से इंटर की पढ़ाई की है।वह टेट पास कर वर्ष 2022 में जिस स्कूल से मैट्रिक की पढ़ाई की थी उसी स्कूल में नियोजित शिक्षक के पद पर कार्यरत थी। प्रीति को देश सेवा करने का सपना था। लेकिन परिवारिक स्थिति दयनीय होने के कारण गांव में ही रहकर सेल्फ स्टडी कर इस मुकाम को हासिल की है।प्रीति पांच बहन और एक भाई में तीसरे नम्बर की है.प्रीति ने कहा की काफी संघर्ष और कठिन परिश्रम के बाद यह सफलता मिली है। मेरे पिता किसान और माँ गृहणी है।मेरे पिता किसी तरह परिवार का जीविका चलाते थे।उसने अपनी सफलता का श्रेय पिता मां और शिक्षक को दी है।
प्रीति बिहार में 14 रैंक हासिल कर डीएसपी के पद पर चयन होने पर मुखिया सुजीत उपाध्याय, शिक्षक प्रशांत सिंह, राजू राय, संतोष राय, विनय श्रीवास्तव, बलिस्टर राय, रवि तिवारी सहित अन्य रिस्तेदारो ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments