
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता में विकास कार्यों के संबंध में सीएम डैशबोर्ड पर विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी विभाग अपनी योजनाओं की समीक्षा गहन रूप से कर लें। डाटा फीडिंग को अधिकारी अपनी निगरानी में पूर्ण कराएं। सभी विभाग समय से डेटा फीडिंग को सुनिश्चित करें, जिससे जनपद की रैंकिंग पर विपरीत प्रभाव न पड़े। उन्होंने बी,सी,डी और ई ग्रेड वाली परियोजनाओं में सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया और कहा कि विभिन्न योजनाओं में प्राप्त आवेदनों को कदापि लंबित न रखें और समयान्तर्गत निस्तारित करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी विभाग सुनिश्चित करें कि शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन हो। विभिन्न परियोजनाओं में वित्तीय एवं भौतिक प्रगति को सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं, परियोजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करें।
इस दौरान बैठक में डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शीश कुमार, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, एआर सहकारिता सुनील गुप्ता, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत