
देवरिया,(राष्ट्र की परम्परा) मुख्य विकास अधिकारी प्रत्युष पाण्डेय की अध्यक्षता में डीसीसी एवं डीएलआरसी की जून-2025 तिमाही बैठक विकास भवन में हुई। जनपद ने वार्षिक ऋण योजना लक्ष्य ₹5,63,069.65 लाख के सापेक्ष मात्र 29.08% उपलब्धि दर्ज की। कृषि क्षेत्र में यह 22.80% रही। सीडी रेशियो 42.32% से बढ़ाकर 59% करने, 40% से कम वाले बैंकों को सुधार लाने और सीसीएल ऋण वितरण में स्वयं सहायता समूहों की प्रगति तेज करने के निर्देश दिए गए।
किसान क्रेडिट कार्ड, विभिन्न रोजगार योजनाओं, ‘एक जनपद एक उत्पाद’ एवं फसल बीमा के लक्ष्यों की समयबद्ध प्राप्ति पर जोर दिया गया। 30 सितंबर तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में वित्तीय समावेशन शिविर आयोजित करने पर सहमति बनी। बैठक में आरबीआई, नाबार्ड, विभिन्न विभागों और बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान