
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी पर पिछले 13 वर्षो से कार्यरत डॉ जगमोहन प्रसाद को शुक्रवार के दिन उनके सेवानिवृति होने पर अस्पताल के अधिकारीयो व कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। उक्त अवसर पर बोलते हुए डा कन्हैया ओझा ने कहा कि अपने अब तक के कार्यकाल में ऐसा मृद भाषी व्यक्तित्व नही देखा, लोग कहते है कि डा देवता होता है जिसे डा जगमोहन ने अपने कार्यकाल में यह साबित कर दिखाया। अपने मरीजों से लगाव रखने के कारण क्षेत्र की जनता और मरीजों में अपनी अलग पहचान बना चुके है। अपनी वाणी से ही मरीज को संतुष्ट कर आधा रोग खत्म कर देने की इनमे हुनर है। सेवानिवृति होने पर बोलते हुए डा जगमोहन ने कहा कि जो प्यार इस क्षेत्र की जनता ने मुझे दिया और जो सहयोग मिला ताउम्र जिंदगी इस दिल में संजोए रखूंगा। अपने नम आंखों से यह भी कहा कि समस्त स्टाफ अधिकारी तथा कर्मचारियों का जो सहयोग और प्यार मेरे प्रति रहा उसके लिए दिल से सभी का आभार व्यक्त करता हूं। इसी क्रम में डा राजेश तिवारी ने कहा कि इस भाउक समय ने सभी को मर्माहत कर दिया, लेकिन यह पल हम सभी को भी गुजरना है, यह पहले से ही विदित है। डा जगमोहन की विदाई के समय सभी की आंखे नम हो गई।सभी अधिकारी कर्मचारियों ने उन्हें बधाई देते हुए।उनके बीते हुए पल को सराहा।वही इस मौके पर पहुंचे मरीजों ने उनके सेवा निवृत होने पर कहा की अब देखे कोई डाक्टर आप की तरह हमारा व क्षेत्र की जनता का इलाज कर पता है की नहीं। इस अवसर पर डॉ के.एल.ओझा, डा सर्वजीत सिंह यादव, डा राजेश तिवारी, बीसीपीएम संजय यादव, बीपीएम राकेश सिंह, संदीप कुमार, संजीव कुमार, राजेश तिवारी, अभिषेक तिवारी, दया शंकर त्रिपाठी, भूपेश द्विवेदी, आदि उपस्थित रहे।
More Stories
तालाब से मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न