Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedपात्र गरीब विध्यांचल को नही मिला आवास, वेअसर है सरकार का आदेश

पात्र गरीब विध्यांचल को नही मिला आवास, वेअसर है सरकार का आदेश

सिक्रेटरी व रोजगार सेवक पर लगाया धन उगाई सहित गम्भीर आरोप

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सरकार गरीबी दूर करने व
जीवन यापन करने लिए रोटी, कपड़ा और मकान का बंदोबस्त कर रही है लेकिन आज भी पात्र लोगों को आवास मुहैया नहीं हो पा रहा है इसका कारण है कि गांव की राजनीति के चक्कर में पात्र होते हुए भी आवास मुहैया नही हो पा रहा है जिससे आज भी पात्र लोग तिरपाल के सहारे जीवन जीने पर मजबूर है। यह मामला सदर ब्लाक के अंतर्गत ग्रामसभा कटहरा में देखने को अधिकतर मिल रहा है यहां दर्जनों ऐसे पात्र लोग हैं जो आवास विहीन हैं पात्रता सूची में नाम न होने पर यह लोग आवास से आज तक वंचित रह गए हैं ।अधिकारियों का ध्यान इन पर नही पड़ रहा है यही कारण है कि ग्राम सभा के विध्यांचल आज 15 वर्षों से तिरपाल के सहारे अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर ब्लाक के ग्राम सभा कटहरा में दर्जनों ऐसे लोग रहते हैं जो सरकारी आवास के पात्र होते हुए भी सूची में लटके हुए दिखाई दे रहे हैं जिसका उदाहरण ग्राम सभा के विंध्याचल हैं जो तिरपाल के सहारे अपने पूरे परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं। विध्यांचल के पास इतना रुपया नहीं हो पाता कि वह झोपड़ी तक भी डाल सकें। विध्यांचल ग्राम सभा के कटहरा खास चौराहे पर चाय की छोटी सी सी दूकान चलाते हैं जिससे अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं वहीं पत्नी रुना देवी गांव में मजदूरी करके दो वक्त की रोटी की व्यवस्था में जूटी हुई रहती है। विंध्याचल के पास दो लड़के है आर्थिक तंगी से परेशान विंध्याचल यादव का कहना है कि गर्मी तो किसी तरह कट जाता है लेकिन ठंड में रात होते ही सवेरा होने का इंतजार करना पड़ता है क्योंकि तिरपाल में पूरे परिवार का रहना मुश्किल हो जाता है ।
विध्यांचल यादव ने साफ तौर पर जिलाधिकारी ,
मंडलायुक्त,मुख्यमंत्री को लिखित प्रार्थना पत्र देकर रोजगार सेवक व सिक्रेटरी पर धन उगायी का आरोप लगाया है तथा अपात्रों से रुपया लेकर पात्रता सूची मे नाम डालने का भी आरोप लगाया है।
इस सम्बन्ध मे सिक्रेटरी ने कहा कि सत्यापन करके पात्रता सूची मे नाम शामिल है।जल्द आवास मुहैया कराया जायेगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments