November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कैम्प लगाकर लाभपरक योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को किया जाए आच्छादित-जिलाधिकारी

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। बार्डर एरिया डेवलपमेन्ट प्रोग्राम के तहत प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों के अन्तर्गत आने वाले विकासखण्डों के समग्र विकास के लिए सरकार सतत् प्रयत्नशील है। जनपद बलरामपुर के सीमावर्ती विकास खण्डों में उद्योग विभाग की संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से त्वरित सामाजिक एवं आर्थिक विकास को गति प्रदान किये जाने की आवश्यकता है। यह जानकारी जिलाधिकारी डाॅ0 महेन्द्र कुमार द्वारा दी गयी।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्दम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों के माध्यम से जनपद के बार्डर एरिया से जुड़े विकास खण्डों हर्रैया-सतघरवा, तुलसीपुर, गैसड़ी एवं पचपेड़वा में ओ0डी0ओ0पी0 योजनाओं से आधारित लाभार्थियों की स्थिति तथा आगामी कार्ययोजना बनाये जाने तथा बार्डर एरिया से जु़ड़े विकास खण्डों में कैम्प लगाकर लाभपरक योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को आच्छादित किये जाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को दिया गया।
उन्होंने कहा कि जनपद के बार्डर एरिया से जुड़े विकास खण्डों में उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगार परक योजनाओं एक जनपद एक उत्पाद, वित्तपोषण सहायता योजना, एक जनपद एक उत्पाद दक्षता/कौशल विकास/उद्यमिता विकास प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना, सामान्य सुविधा केन्द्र योजना, एक जनपद एक उत्पाद विपणन प्रोत्साहन योजना, साथ ही अन्य मार्जिन मनी योजना-मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा अन्य विभागीय योजनाओं के माध्यम से जनसामान्य की योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए एवं इच्छुक पात्र व्यक्तियों से सम्बन्धित योजनाओं में विभाग के नये URL http://msme.up.gov.in पर आॅनलाइन आवेदन-पत्र दाखिल कराये जाने के लिए वृह्द स्तर पर कैम्प का आयोजन विकास खण्ड हर्रैया-सतघरवा में दिनांक 18 नवम्बर को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक, तुलसीपुर 21 नवम्बर, गैंसड़ी 22 नवम्बर व पचपेड़वा में 29 नवम्बर, 2022 किया जायेगा।
जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा सहायक प्रबन्धक जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र भूपराज सिंह, अखिलेश कुमार सिंह को निर्देशित किया है कि बार्डर एरिया से जुड़े विकास खण्डों में निर्धारित तिथि/समय में आयोजित कैम्प कार्यक्रम में स्वयं उपस्थित रहकर विभाग की समस्त रोजगार परक/प्रशिक्षण योजनाओं का व्यापक स्तर पर जनसामान्य को जानकारी देते हुये प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।