उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। उतरौला बाजार से मुंसिफ कोर्ट को जाने वाले मार्ग पर बिजली के तार ढीले होकर सड़क से मात्र पांच फिट ऊपर लटक रहे हैं। बिजली के तार ढीले होकर इतना अधिक नीचे लटक रहे हैं कि लोगों के घरों के गेट और दरवाजों पर आ गए हैं। इससे बड़े हादसों की आशंका बनी रहती है। लेकिन बिजली विभाग खामोश है। डॉ अकील खान व अब्दुल्ला चक्की के पास बिजली का एलटी तार इतना नीचे लटक रहा कि हैैैै लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। आस पास के लोग मौत के साए मे जीने को मजबूर है। इस रास्ते से गुजरने वालों के हाथ तार छू से जातें है। बाइक स्वरों का सर व गर्दन भी लटकते तारों के संपर्क में आ जाते हैं। इस कारण रोजाना हादसे का भय बना रहता हैैैै। डॉ अकील खान ने बताया कि फोन के माध्यम से कई बार इसकी सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। शायद बिजली विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा हैैैै। इस स्थिति में मोहल्ले के लोगो में बिजली विभाग के प्रति रोष बना हुआ। बिजली विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा हैैैै। मोहल्ले के बच्चे इन लटकते हुए तारों के कारण खेल भी नहीं पातें बुजुर्ग घरों में कैद होकर रह गए हैैैै। लटकते तार कई बार राहगीरों व घर आने जाने वाले लोगों को छू जाते हैैैै। इसके कारण कई बार महिलाओं को करंट भी लगा हैैैै। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण पूरे मोहल्ले को भय के माहौल में जीना पड़ रहा हैैै। जेई पवन कुमार ने बताया कि एस्टीमेट बनाकर कार्यदाई संस्था को भेज दिया है। फिलहाल लटक रहे बिजली के तार की कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर मोहल्ले के लोगों को राहत दी जाएगी।