
मुकदमा दर्ज होने के बाद बैकफुट पर आए आरोपित तार जोड़वाने के दी नोटरी
जेई ने लाइन शिफ्टिंग व मुकदमा उठा लिए जाने का दिया आश्वासन
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l
सेवरही थानाक्षेत्र में गुरवलिया विद्युत उपकेंद्र से जुड़े ग्राम पंचायत दुमही के पूरब टोला में बाधित विद्युत आपूर्ति के प्रकरण का 42 वें दिन पटाक्षेप हो गया। तार जोड़ने का विरोध करने वालों पर पुलिस ने मंगलवार की रात मुकदमा दर्ज किया तो वह बैकफुट पर आ गए। प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में शपथ पत्र दिया तो, जेई रवींद्र के नेतृत्व में संविदा लाइनमैनों की टीम ने गुरुवार की देर शाम तार जोड़कर आपूर्ति बहाल करा दी।
बताते चलें कि 30 सितंबर को आंधी में 11000 वोल्टेज का तार टूट गया। जिस व्यक्ति के घर से होकर तार गुजर रहा था उसने बिजलीकर्मियों को तार जोड़ने से रोक दिया। फलस्वरुप उक्त टोला में निवास करने वाले ग्रामीणों के घरों में चालीस दिनों से अंधेरा छाया हुआ था। इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों की पढ़ाई प्रभावित थी, वहीं राजकीय नलकूप बंद होने से सब्जी के फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही थी, गत रविवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया तो मामले को संज्ञान लेकर तहसीलदार चंदन वर्मा के नेतृत्व में एसडीओ, जेई व एसएचओ के साथ भारी संख्या मे पुलिस फोर्स व लाइनमैन दो दिन क्रमश: सोमवार व मंगलवार को मौके पर पहुंचे। लेकिन आरोपित मुंशी मियां व उसके परिजनो ने उग्र आचरण का प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को दो दिन बैरंग लौटने पर मजबूर कर दिया। मंगलवार की रात जेई रवींद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर सौंपी। जिसके आधार पर पुलिस ने देर रात आरोपित मुंशी मियां, महताब, शहाबुद्दीन, गुड्डू, सकीना, हसीना, सुजेदा, अजमुन व निमजिया के विरुद्ध धारा 147, 504, 506, 427, 353, आईपीसी व 2/3 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद सभी आरोपित बैकफुट पर आ गए और मामले में सुलह समझौते के जुगत में लग गए। गुरुवार एक बार फिर पीड़ित उपभोक्ताओं ने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार चंदन शर्मा के निर्देश व भाजपा के मंडल महामंत्री जितेंद्र गुप्ता, पूर्व प्रधान विश्वनाथ प्रसाद मंत्री, संतोष तिवारी, रामनारायण गुप्ता की पहल पर मौके पर पहुंचे जेई रवींद्र कुमार को आरोपितों ने लिखित शपथ पत्र दिया। जेई ने मुकदमा वापस लेने का आश्वासन दिया। तब आरोपित मुंशी मियां के घर के समीप स्थित पोल पर आठ फीट लंबा एंगल लगाकर व तीन पोल के बीच नया तार डालकर देरशाम करीब 6 बजे आपूर्ति बहाल कर दी गयी। विद्युत आपूर्ति बहाल होने के बाद उपभोक्ताओं ने प्रसन्नता जताई।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस