
खामपार/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम द्वारा संचालित गोरखपुर डिपो की सरकारी बस संख्या UP77 AN3058 जो कि गोरखपुर से वाया देवरिया, सलेमपुर, भाटपार रानी,भिंगारी बाजार थाना क्षेत्र श्रीरामपुर देवरिया को जाती हैl बुधवार शाम देवरिया के तरफ से आ ही रही थी कि आते समय भिंगारी बाजार के बीच बजार स्थित त्रिमुहानी चौराहा पर जहां पर सड़क संकरी होने से लम्बी बस ने बाइक सवार को बचाने के चक्कर में विद्युत पोल से बस को टकरा लिया जिससे कि विद्युत प्रवाहित विद्युत पोल वहीं टूट कर वहीं पर बस के सहारे ही खड़ा रहा गया।
गनीमत यह रही कि पोल के बस के सहारे खड़े रह जाने से बड़ा हादसा टल गया अन्यथा बस में सवार यात्रियों सहित भरे बजार में आए हुए आसपास के और तमाम राहगीरों के जान जाने की बड़ी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था वहीं इस एक बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बचने पर मौके पर जुटे लोगों ने का कहना है अक्सर यहां ऐसी समस्या आती हैं सड़क चौड़ीकरण एवं विद्युत पोल हटाया जाना चाहिए।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब