
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। 33/11 विद्युत वितरण केंद्र से कॉपर प्लेट चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर विभाग द्वारा रखे गए विद्युत उपकरण के अंदर से भारी मात्रा में कॉपर प्लेट उड़ा ले गए।
अवर अभियंता उमेश चंद ने इस बाबत कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि डाक बंगला से लगभग एक किलोमीटर पश्चिम स्थित टेलनेस यूनिट में यह चोरी हुई है।
प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार पटेल ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यमों से चोरों की तलाश में जुट गई है।