महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। विद्युत विभाग कर्मियों ने दस हजार से 80 हजार तक के बकायेदारों पर चलाया अभियान। नौतनवा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बैकुंठपुर उर्फ बोदरवार गांव मे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बुधवार को 20 बड़े बकायादारों का विद्युत कनेक्शन काट कर विल जमा करने के लिए सभी को नोटिस दिया। बताते चलें कि बुधवार को जेई कार्तिक वर्मा के नेतृत्व मे विद्युतकर्मी विजय प्रसाद, लाईनमैन राजू साहनीअनारूल्लाह खान, महबूब अली द्वारा अभियान चलाकर बैकुंठपुर उर्फ बोदरवार गांव मे बिजली का बिल न जमा करने वाले 20 बड़े बकायादारों का कनेक्शन काट दिया गया।
इस संदर्भ में जेई कार्तिक वर्मा ने बताया कि विभागीय निर्देश के बाद भी बिजली का बिल जमा न करने वाले दस हजार से लेकर अस्सी हजार तक बड़े बकायदारों का कनेक्शन काटा कर विल जमा करने के लिए सभी को नोटिस जारी किया गया है।
बिजली बकायेदारों का कटा कनेक्शन
RELATED ARTICLES
