August 17, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सादात में बिजली हादसा: एक की मौत

जेई निलंबित, लाइनमैन बर्खास्त

गाज़ीपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) सादात क्षेत्र के ग्राम दौलतनगर में आज एक दर्दनाक विद्युत दुर्घटना में 55 वर्षीय ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक की पहचान सूरज पाल पुत्र जूठन पाल के रूप में हुई है। घटना आज सुबह 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र सादात के अधीन क्षेत्र में हुई, जब एल.टी. लाइन (लो टेंशन लाइन) टूटकर नीचे गिर गई और सूरज पाल इसकी चपेट में आ गए।

अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मण्डल, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, लाल दरवाजा गाज़ीपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि हादसे की प्रारंभिक जांच में लापरवाही सामने आई है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए 33/11 केवी उपकेंद्र सादात के अवर अभियंता (जेई) मनोज कुमार पटेल को निलंबित कर दिया गया है, जबकि निविदा कर्मी लाइनमैन राजेन्द्र कुमार की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।

विभागीय अधिकारियों ने मृतक के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

ग्राम दौलतनगर में हुई इस घटना से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश और दुख का माहौल है। लोग बिजली विभाग से मांग कर रहे हैं कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और मृतक के परिजनों को शीघ्र मुआवजा दिया जाए।