Thursday, January 8, 2026
Homeउत्तर प्रदेशदूसरे टी - 20 लीग मैंच में इलेक्ट्रिक पावर ने परिचालन विभाग...

दूसरे टी – 20 लीग मैंच में इलेक्ट्रिक पावर ने परिचालन विभाग को 30 रनों से पराजित किया

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा)। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में मंडल क्रीड़ा संघ एवं मनोरंजन संस्थान, वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में अन्तर विभागीय टी- 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय लीग मैचों की तर्ज पर कलर्ड कपड़ों एवं सफेद गेंद के साथ लहरतारा स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के मिनी स्टेडियम में किया जा रहा है । इसी क्रम में सोमवार 18 नवम्बर 2024 को अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मैच इलेक्ट्रिक( पावर) और परिचालन के बीच खेला गया ।इलेक्ट्रिक पावर ने टॉस जीतकर, पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 144 रन बनाएं ।इलेक्ट्रिक पावर की तरफ से अखिल कुमार ने 22 बॉल पर दो चौके की मदद से 19 रन अरविंद कुमार ने 34 बॉल पर एक चौके की मदद से 24 रन , रामदयाल ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 18 बॉल पर 19 तथा ऐश्वर्य और अमित यादव ने 18-18 रनों का योगदान दिया ।परिचालन विभाग की तरफ से आर पी यादव ने चार ओवर में 31 रन देखकर दो विकेट गोविंदा ने चार ओवर में 22 रन देखकर एक विकेट और संतोष ने चार ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया ।145 रन के विजय लक्ष्य का पीछा करती हुई परिचालन की टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसकी पूरी टीम 16 ओवर में 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । परिचालन विभाग की तरफ से अनुराग फिलिप्स ने शानदार बैटिंग करते हुए 26 बॉल पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाएं अनुराग के अतिरिक्त अरविंद कुमार यादव ने 24 रन और विमलेश ने 14 रनों का योगदान दिया । इलेक्ट्रिक पावर की टीम ने तीस रन से मैच जीत कर दो अंक प्राप्त कर लिए ।इलेक्ट्रिक पावर की तरफ सेअमित ऐश्वर्या ,विपिन और रामदयाल यादव” ने दो-दो विकेट लिए तथा दीपेश राय को एक विकेट प्राप्त हुआ । 18 बॉल पर 19 रन बनाने वाले और चार ओवर में 19 रन देखकर दो महत्वपूर्ण विकेट लेने वाले रामदयाल यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मंडल क्रीड़ा अधिकारी श्री बालेंद्र पाल के द्वारा दिया गया । कल टी- 20 क्रिकेट प्रतियोगिता में दो मैच खेले जाने हैं पहला मैच प्रातः 8:30 बजे संरक्षा और चिकित्सा विभाग के बीच और दूसरा मैच दोपहर 12:00 बजे इंजीनियरिंग और विद्युत सामान्य के बीच खेला जाएगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments