Friday, November 21, 2025
HomeNewsbeatनिर्वाचक नामावली पुनरीक्षण-2026: बिना अनुमति अवकाश पर नहीं जाएंगे अधिकारी

निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण-2026: बिना अनुमति अवकाश पर नहीं जाएंगे अधिकारी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 की प्रक्रिया जिले में तेज़ी से संचालित की जा रही है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि सभी विभागाध्यक्षों और कार्यालय प्रमुखों की टीम बनाकर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों के माध्यम से मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रपत्र का बीएलओ ऐप पर डिजिटाइजेशन कराना अनिवार्य है, जिसके लिए सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग आवश्यक है। कार्य की समयबद्धता और गंभीरता को देखते हुए अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जनपद का कोई भी विभागाध्यक्ष या अधिकारी जिलाधिकारी की अनुमति के बिना अवकाश पर नहीं जाएगा।
प्रशासन ने पुनरीक्षण कार्य को पूरी सटीकता और समय सीमा में संपन्न कराने के लिए सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments