मतदान से पहले राशि ट्रांसफर पर आयोग सख्त
मकर संक्रांति से पहले ‘मुख्यमंत्री माझी लाडली बहना योजना’ पर सियासी घमासान, चुनाव आयोग की नजर
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)महाराष्ट्र की महायुति सरकार की मुख्यमंत्री माझी लाडली बहना योजना एक बार फिर राजनीतिक बहस के केंद्र में आ गई है। सरकार ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर 14 जनवरी को पात्र महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 3,000 रुपये एकमुश्त ट्रांसफर करने की तैयारी की है। यह राशि दिसंबर और जनवरी माह की 1,500-1,500 रुपये की लंबित किस्तों को मिलाकर दी जाएगी।
हालांकि, यह भुगतान नगर निगम चुनावों से ठीक एक दिन पहले होने के कारण विवादों में घिर गया है। विपक्ष का आरोप है कि इसका सीधा असर मतदाताओं पर पड़ सकता है और यह चुनाव आचार संहिता की भावना के विपरीत है।
ये भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ, सांबा–राजौरी–पुंछ में हाई अलर्ट, सेना ने की फायरिंग
कांग्रेस ने चुनाव आयोग का खटखटाया दरवाजा
कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मांग की है कि मतदान से पहले लाभार्थियों के खातों में राशि न भेजी जाए। पार्टी का कहना है कि 15 जनवरी को मतदान है और उससे ठीक पहले करीब एक करोड़ महिलाओं को पैसे ट्रांसफर करना वोटरों को प्रभावित कर सकता है। कांग्रेस ने इसे “सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग” की संज्ञा दी है।
चुनाव आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र के मुख्य सचिव से सरकार का पक्ष स्पष्ट करने को कहा है।
बीजेपी का जवाब: महिलाओं के हित से समझौता नहीं
बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि महिलाओं के कल्याण से जुड़ी योजना को चुनावी चश्मे से देखना गलत है। पार्टी का कहना है कि त्योहार के मौके पर सहायता देना सरकार की जिम्मेदारी है और इसे रोका नहीं जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें – ईरान में विद्रोह तेज: 3 हफ्तों में 500 से ज्यादा मौतें, ट्रंप ने दी सैन्य कार्रवाई की चेतावनी
बीएमसी चुनाव और बढ़ता राजनीतिक दांव
बीएमसी चुनाव महाराष्ट्र की राजनीति में बेहद अहम माने जाते हैं। मुंबई जैसे आर्थिक केंद्र में प्रशासनिक और वित्तीय नियंत्रण पाने के लिए सभी दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री माझी लाडली बहना योजना की टाइमिंग ने इस चुनाव को और भी रोचक बना दिया है।
अब सबकी निगाहें चुनाव आयोग के फैसले पर टिकी हैं, जो तय करेगा कि यह योजना जारी रहेगी या मतदान के बाद लागू होगी।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पश्चिमी मोर्चे पर हालात नियंत्रण में, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अंतिम सांस…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)पंदह ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पंदह, खेजुरी और पूर—इन तीनों पशु चिकित्सा…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।जनपद में संगठित अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। वर्तमान समय में मानव जीवन का उद्देश्य एक गंभीर विमर्श का…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के दिशा-निर्देशन में मंगलवार को रिजर्व…
देवरिया में अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत देवरिया (राष्ट्र की परम्परा…