
डीएम ने किया लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैयारियों की समीक्षा
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ तैयारियों से सम्बंधित समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक संत कुमार उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने लोकसभा निर्वाचन डयूटी में लगाये गये प्रभारी अधिकारियों/सहायक प्रभारी अधिकारियों को उनके उत्तरदायित्वों के अनुसार गुणवत्तायुक्त कार्याे के निष्पादन से सम्बंधित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रभारी अधिकारीगण अपने जिम्मेदारियों के अनुसार कार्य का पूरी सवेंदनशीलता के साथ सम्पादन करना सुनिश्चित करेगें।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारियों के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के संबंध में अधिसूचना जल्द ही जारी किये जाने कि सम्भावना है। इसलिए सभी अधिकारियों का नैतिक दायित्व है कि अपनी-अपनी निर्धारित निर्वाचन ड्यूटी के अनुसार समय रहते पूरी तरह से अपने कार्यो से भलिभॉति परिचित होते हुए सम्पूर्ण तैयारी बना ले जिससे कार्य के दौरान असहज स्थिति न उत्पन्न हो। जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके द्वारा अपने-अपने कार्य के संबंध में तत्काल कार्यवाही प्रारंभ करते हुए अपने कार्य को पूर्ण किया जाए ताकि चुनाव के दौरान समस्त चुनाव के कार्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप समयबद्धता के साथ संपन्न हो सके।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तैयारियों के समीक्षा के दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी अधिकारियों के द्वारा सभी कार्य आयोग के द्वारा निर्धारित किए गए मानकों के अनुरूप ही संपन्न किए जाएंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने यह भी निर्देश दिये है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी अधिकारीगण चुनाव के सभी कार्य पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न करायेगें।
बैठक अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत निर्वाचन ड्यूटी में लगाये गये समस्त प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को उनके कार्य एवं उत्तरदायित्व के अनुसार एक-एक कर विस्तार से बताते हुए अधिकारियों द्वारा विगत चुनाव के दौरान उनके कार्य अनुभव के बारे में भी जानकारी लिया तथा कहा कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु नोडल अधिकारियों को उनके विभागीय कार्यो के अनुरूप दी गयी जिम्मेदारियों से सम्बंधित समस्त तैयारियां पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाए, जिससे त्रुटि की सम्भावना न रहे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैयारियों की समीक्षा के दौरान मतदान/मतगणना कार्मिक, ई0बी0एम0 सम्बंधित कार्य, वाहन, लेखन समाग्री, डाक मतपत्र, कन्ट्रोल रूम का संचालन, एम0सी0एम0सी0, स्ट्रॉग रूम, खान-पान, टेन्ट फर्निचर, सूचना का आदान-प्रदान, दूरसंचार की व्यवस्था, प्रेक्षक व्यवस्था आदि से सम्बंधित समस्त व्यवस्थाओं पर अबतक की गयी तैयारियों की गहन समीक्षा करते हुए नियुक्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त प्रभारी अधिकारियों, नोडल अधिकारियों एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 से सम्बंधित आगामी समीक्षा बैठक से पहले अधिकारीगण अपने कार्यो, उत्तरदायित्वों को सम्पादित कराने से सम्बंधित तैयारियों की पीपीटी बनाले जिसके माध्यम से अगली बैठक में स्वंय इस प्रदर्शन कर सकेगें।
इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे, उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, डिप्टी करेक्टर कलेक्ट्रेट डा0 सुनील कुमार, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, पी0डी0 संजय कुमार नायक, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर ब्रजेश सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, अधि. अधि. नलकूप लालचन्द, अधिशाषी अभियन्ता, जिला बचत अधिकारी उग्रसेन प्रताप सिंह, जिला आबकारी अधिकारी आरपी तिवारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
प्रदूषण रोकने और पृथ्वी बचाने की मुहिम पर निकले वासु सेन पहुँचे देवरिया
लूट की दो वारदातों का एसपी ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल का सराहनीय पहल