
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा) आगामी चुनावी तैयारियों के बीच निर्वाचन आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) और BLO पर्यवेक्षकों के मानदेय में बड़ा संशोधन करते हुए पारिश्रमिक दोगुना करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही, आयोग ने पहली बार निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी (ERO) और सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी (AERO) को भी मानदेय देने का निर्णय लिया है।
चुनाव आयोग के अनुसार, बूथ लेवल अधिकारियों को अब पहले की तुलना में दो गुना राशि पारिश्रमिक के रूप में मिलेगी, जिससे उन्हें क्षेत्र में मतदाता सूची अद्यतन, सत्यापन, और अन्य निर्वाचन संबंधी कार्यों में अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। BLO पर्यवेक्षकों का मानदेय भी बढ़ाया गया है, ताकि वे जमीनी स्तर पर कार्यों की निगरानी अधिक प्रभावी ढंग से कर सकें।
निर्वाचन आयोग का कहना है कि ERO और AERO को मानदेय देने का उद्देश्य उनके प्रशासनिक और समन्वय संबंधी कार्यों की जिम्मेदारी को मान्यता देना और उन्हें प्रोत्साहित करना है। आयोग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नए मानदेय ढांचे को तुरंत लागू करने के निर्देश दिए हैं।
चुनाव आयोग का मानना है कि यह कदम न केवल अधिकारियों का मनोबल बढ़ाएगा, बल्कि चुनावी कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता में भी सुधार लाएगा।
More Stories
दो दोस्तों की पुनपुन नदी में डूबने से मौत, तेज धारा बनी जानलेवा
उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी कार्रवाई: भारत-नेपाल सीमा पर 130 अवैध निर्माण ध्वस्त, 198 सील, 223 को नोटिस
सिकंदरपुर थाना परिसर में मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं व महिलाओं को किया गया जागरूक