Wednesday, December 24, 2025
HomeUncategorizedबोधगया से चुनावी बिगुल: पीएम मोदी 22 अगस्त को देंगे 1675 करोड़...

बोधगया से चुनावी बिगुल: पीएम मोदी 22 अगस्त को देंगे 1675 करोड़ की सौगात, बिहार में बदलेगा सियासी समीकरण

बोधगया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार की राजनीति इस वक्त 22 अगस्त को होने वाले एक बड़े आयोजन पर केंद्रित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया जिले के बोधगया पहुंचकर 1675 करोड़ रुपये की 30 से अधिक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले होने वाली यह रैली न केवल विकास की सौगात देगी, बल्कि राजनीतिक समीकरणों को भी नया मोड़ देने की क्षमता रखती है।

मगध विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाली यह जनसभा अब तक बिहार में पीएम मोदी का सबसे बड़ा चुनाव-पूर्व कार्यक्रम मानी जा रही है। आयोजन स्थल को युद्धस्तर पर तैयार किया जा रहा है—80×40 फीट का विशाल मंच, ड्रोन और सीसीटीवी से लैस सुरक्षा, और ढाई लाख से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता वाला पंडाल इस बात का संकेत है कि भाजपा और एनडीए इस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे। बीजेपी का दावा है कि 3 लाख से अधिक लोग इस सभा में शामिल होंगे, जिससे यह राज्य की सबसे बड़ी रैलियों में से एक बन सकती है।

संभावित परियोजनाओं में गया में पर्यटन और बौद्ध सर्किट विकास, एनएच-83 और एनएच-2 के चौड़ीकरण, बोधगया एयरपोर्ट विस्तार, रेलवे ओवरब्रिज और स्टेशन आधुनिकीकरण, जलापूर्ति और सीवरेज प्रोजेक्ट, और आधुनिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। इसके अलावा, 1675 एकड़ जमीन पर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण भी अंतिम चरण में है।

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा बिहार के लिए सौगात लेकर आते हैं और इस बार भी गया के लोगों को बड़ी योजनाएं मिलने वाली हैं। हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष संतोष सुमन ने इसे बोधगया को वैश्विक पर्यटन केंद्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

यह यात्रा धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी अहम है, क्योंकि बोधगया वह स्थल है जहां भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। इससे पूर्वी भारत और बौद्ध धर्म से जुड़े मतदाताओं पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है।

पीएम मोदी का यह दौरा उनके हालिया बिहार यात्राओं की कड़ी में है—18 जुलाई को मोतिहारी में 7200 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत और 4 नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी देने के बाद, वे सीवान, रोहतास, पटना, मधुबनी और दरभंगा में भी जनसभाएं कर चुके हैं। इन लगातार दौरों से साफ है कि भाजपा बिहार चुनाव में पूरी आक्रामक रणनीति अपना रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments