बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय थाना क्षेत्र पैना रोड कान्हा गौशाला के पास रविवार की सुबह बाइक और चार पहिया वाहन की भीषण टक्कर में गम्भीर रूप से घायल छोटेलाल उर्फ साधु प्रजापति 60 वर्ष पुत्र सूरज की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार बरहज थाना क्षेत्र निवासी दीपक मद्देशिया पुत्र स्व अश्विनी मद्देशिया अपने दो साथियों रामकिशुन पुत्र छेदी साहनी व छोटेलाल पुत्र सूरजु के साथ रविवार की सुबह बाइक से लार बाजार खाना बनाने के लिए जा रहे थे, अभी वे कान्हा गौशाला के पास पहुँचे थे कि सामने से रही चार पहिया वाहन की आमने सामने की टक्कर में तीनों बाइक सवार घायल हो गए । सूचना पर पहुँची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गम्भीर रूप से घायल दीपक और छोटेलाल को महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहाँ इलाज के दौरान जयनगर निवासी छोटेलाल प्रजापति 60 पुत्र सूरजु की मौत हो गयी। मृत्यु की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। छोटेलाल की चार बेटी प्रियंका, कौशल्या, रेखा , खुशी,तथा एक बेटा रोहित 20 जो सभी बहनों से छोटा है। मजदूरी कर छोटेलाल ने अपनी दो बेटियों प्रियंका व कौशल्या की शादी कर दिये थे, जबकि रोहित और खुशी व रेखा की शादी नही हुई हैं। छोटेलाल की पत्नी चिंता देवी व बेटी खुशी रेखा व बेटा रोहित का रो रो कर बुरा हाल हैं। छोटेलाल मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।
More Stories
प्राथमिक शाला लालमाटी में धूमधाम से मनाया गया वसंतोत्सव
राइज इंटर कालेज के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में विखेरा जलवा
विद्या और बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी हैं माँ सरस्वती- तहसीलदार