January 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जी.सी लिटिल फ्लॉवर स्कूल में वार्षिक खेल कूद का हुआ समापन

  • प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रतिभागी छात्र हुए पुरस्कृत 

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।जी.सी. लिटिल फ्लावर स्कूल नवलपुर में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर अशफाक न्यूरो एमडी,विशिष्ट अतिथि गायत्री जायसवाल मठ लार की जूलॉजी प्रोफ़ेसर और जी.सी. लिटिल फ्लावर स्कूल के प्रबंधक मुज़्ज़म्मिल हुसैन, प्रधानाचार्य विक्रमा कुशवाहा,ओकेएम के प्रधानाचार्य समीउल्लाह,मोहम्मद हुसैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अब्दुल सलाम ने स्वागत कर स्पोर्ट्स कैप पहनाई। 
समारोह की शुरुआत स्वागत गीत से की गई,तदोपरांत मुख्य अतिथियों द्वारा खेल प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र/छात्राओं को मेडल और प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया और खेलकूद में प्रतिभाग संख्या के आधार पर सभी हाउसों में “विनर” एवं “रनर” हॉउस को भी ट्राफी प्रदान की गई ,साथ ही सीबीएससी द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को भी प्रमाणपत्र दिए गए और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल बच्चों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत समूह गीत और नृत्य ने शमा बाँध दिया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन लांग जम्प,कबड्डी,खो-खो और 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। समारोह में उपस्थित सभी छात्रों को मुख्य अतिथियों ने संबोधित कर सफलता की बधाई दी। इस अवसर पर विवेक यादव,अजीत यादव,वेदप्रकाश पाण्डेय,सोनू मिश्रा, अमृता कुशवाहा,हर्षिता तिवारी सहित समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं, एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे