
बरहज (देवरिया)। बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम धौलापंडित में सोमवार देर रात एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 70 वर्षीय रामाशीष पाण्डेय, पुत्र स्व. रामनिवास पाण्डेय के रूप में हुई है। वह अपने घर के कमरे में मृत अवस्था में पाए गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रामाशीष पाण्डेय के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं, जिससे घटना के पीछे किसी अप्रिय घटना की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने भी उनकी मौत पर संदेह जताया है।
घटना की सूचना मिलते ही बरहज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक छानबीन शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही खुलासा हो सकेगा।
बरहज थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। ग्रामीणों में घटना को लेकर भय और चर्चा का माहौल है।
More Stories
डीएम ने किया नवनिर्मित राजस्व अभिलेखागार का उद्घाटन , राजस्व अभिलेखों का होगा सुव्यवस्थित रखरखाव
उपकेंद्र के बाहर जल भराव से उपभोक्ताओं का आवागमन प्रभावित, हाईवोल्टेज करंट का खतरा
डीएम ने की नई पहल, अब खुद जानेंगे जनशिकायतों के निस्तारण का हाल