July 30, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत, शरीर पर मिले चोट के निशानपुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

बरहज (देवरिया)। बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम धौलापंडित में सोमवार देर रात एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 70 वर्षीय रामाशीष पाण्डेय, पुत्र स्व. रामनिवास पाण्डेय के रूप में हुई है। वह अपने घर के कमरे में मृत अवस्था में पाए गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रामाशीष पाण्डेय के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं, जिससे घटना के पीछे किसी अप्रिय घटना की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने भी उनकी मौत पर संदेह जताया है।

घटना की सूचना मिलते ही बरहज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक छानबीन शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही खुलासा हो सकेगा।

बरहज थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। ग्रामीणों में घटना को लेकर भय और चर्चा का माहौल है।