
समाज में सबको सम्मान से जीने का हक है : हाजी जलालुद्दीन कादरी
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
रज़ा इंटरनेशनल रिलीफ ट्रस्ट ने समाज में हर तबके के लिए जाति, धर्म, लिंग, आदि किसी भी तरह का भेदभाव किए बिना समाज में उत्तम काम करने की ठानी है, इसी कड़ी में समाज में उत्तम मुकाम हासिल करने वाली बड़ी बहन, प्रधानमंत्री आवास योजना मानबेला की अध्यक्ष ट्रांसजेंडर एकता उपाध्याय को हर तबके में उत्तम काम करने के लिए इंटरनेशनल ह्यूमैनिटी अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रज़ा यूनियन बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एहसान अहमद ने कहा कि हम लोग कोई भी काम समाज के हर समुदायों के साथ करेंगे, हमारा अहम काम शिक्षा, स्वास्थ्य और जरूरतमंदों की मदद होगी। रज़ा इंटरनेशनल रिलीफ ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जलालुद्दीन कादरी ने कहा कि समाज में सबको सम्मान से जीने का अधिकार है, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म, संप्रदाय या लिंग का हो। रज़ा इंटरनेशनल रिलीफ ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आकिब अंसारी ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़ा धर्म केवल इंसानियत है। कार्यक्रम के अंत में सम्मान देने के लिए रज़ा इंटरनेशनल रिलीफ ट्रस्ट को एकता उपाध्याय जी ने शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मकसूद अली, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसी अहमद, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शफीक अहमद, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राज शेख, मौलाना अल्ताफ, सीमा परवीन, निदा फात्मा, नसीम अशरफ, नुरुल हुदा, आयान अहमद निज़ामी आदि लोगों ने शिरकत की।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस