December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एकनाथमणि त्रिपाठी का चयन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद

बलिया (राष्ट्र की परम्परा) पीसीएस 2021 का परिणाम खुशी लेकर आया है। जिले के नगरा क्षेत्र अंतर्गत पांडेयपुर गांव निवासी एकनाथमणि त्रिपाठी का चयन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है। बाराबंकी जनपद के राजकीय इंटर कालेज में प्रभारी प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत एकनाथमणि त्रिपाठी की सफलता से चहुंओर खुशी की लहर है। पांडेयपुर गांव निवासी पवन कुमार त्रिपाठी के तीन पुत्रों में बड़े एकनाथमणि त्रिपाठी शुरू से ही मेधावी रहे है। इनके चयन पर घर-परिवार ही नहीं, पूरे इलाके में खुशी का महौल है। भाई रंगनाथ मणि त्रिपाठी व सबसे छोटे भाई सोमनाथ मणि त्रिपाठी ने खुशी जाहिर की।