तुलसीपुर /बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा) दीपावली की रात पटाखा जलाने की होड़ में अचानक जलते हुए राकेट की दिशा बदल जाने से एक बच्चे की आंख चोटिल हो गई। इसी मामले को लेकर दो पड़ोसियों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले घटना में 8 लोग घायल हो गए गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार तुलसीपुर नगर के मोहल्ला पुरानी बाजार निवासी विजय प्रताप सोनी गुरुवार रात दीपावली के अवसर पर अपने घर आतिशबाजी कर रहे थे इसी बीच उनके द्वारा जलाए गए राकेट जिसकी अचानक दिशा बदल गई और वह पड़ोसी विजय कुमार सोनी के घर में चला गया। राकेट से विजय के बेटे की आंख में चोट लग गई ।इसी बात को लेकर देखते ही देखते दोनों पक्ष लाठी-डंडे तथा धारदार हथियार लेकर आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना में कुल 8 लोग घायल हुए ।आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत कर विवाद शांत कराया। घटना में विजय प्रताप सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। दूसरे पक्ष के विजय कुमार सोनी, मोहित तथा जितेंद्रके हाथ में चोट आई है । बाकी चार लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं ।प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर आलोक राव ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि