December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अकीदत से अदा की गयी ईदुल जुहा की नमाज

मांगी मुल्क व कौम की सलामती की दुआ

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
इबादत और कुर्बानी के त्योहार बकरीद पर स्थानीय क्षेत्र के ईदगाह एवं मस्जिदों में, अकीदत व हर्षोल्लास के साथ ईदुल जुहा की नमाज़ अता की गयी। स्थानीय नगर स्थित ईदगाह में सुबह सात बजे मौलाना राशिद रजा ने,नाका मस्जिद में कारी वसीउल्लाह ने, गौरा स्थित मस्जिद में मौलाना कमर रसीदी ने तथा पैना के जामा मस्जिद में हाफिज आसिफ रजा ने ईदुल जुहा की नमाज अदा करायी। बरहज ईदगाह में नमाज अता कराने से पहले तकरीर करते हुए मौलाना राशिद रजा ने कहा कि ईदुल जुहा कुर्बानी का त्योहार है। ईदुल जुहा के दिन हर अकीदतमंद को खुदा की राह में कुर्बानी पेश करनी चाहिए, सच्चे दिल से दी गई कुर्बानी अल्लाह को पसंद है।बरहज के पैना रोड स्थित ईदगाह में अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ी जहां ईदुल जुहा की नमाज के बाद मुल्क और कौम की सलामती की दुआ मांगी गयी। नमाज के दौरान उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम के नेतृत्व में प्रशासन मुस्तैद रहा।इस दौरान मुख्य रूप से हाजी डा ए एच लारी,हाजी नईम अहमद,हाजी मोहम्मद मुस्तफा,मौलाना अनीस अहमद, मौलाना नुरूल इस्लाम,हाफिज जावेद,डा मोहिउद्दीन,नसीर अहमद राईन,मुजफ्फर हुसैन मंसूरी, मोहम्मद आरिफ भोलू, अब्दुल खालिक अंसारी,नबाब हुसैन, जावेद अख्तर बबलू राईन,यूनुस अंसारी, खुर्शीद आलम,मुनीर शाह,खुर्शीद खान, माजिद अली,अशरफ अली, मुख्तार अहमद,अनीस मंसूरी,नसीम अहमद, मोहम्मद मुस्तफा, सिकन्दर अली,इरफान अली,वाजिद अली, मोहम्मद अरशान आदि अकीदतमंदों ने नमाज अदा की तथा एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी।